LAC पर खत्म हो रहे गतिरोध के साथ ही अब भारत-चीन के बीच व्यापारिक रिश्ते भी मजबूती की ओर बढ़ रहे हैं. खबरों के मुताबिक, चीन के 45 निवेश प्रस्तावों को भारत मंजूरी देने की तैयारी में है, जिनमें ग्रेट वॉल मोटर और एसएआईसी मोटर कॉर्प भी शामिल हो सकते हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. दरअसल, सीमा पर तनाव के कारण दोनों देशों के बीच करीब 2 अरब डॉलर के 150 निवेश प्रस्ताव पाइपलाइन में अटके रहे. वेंचर इंटेलिजेंस के डेटा के मुताबिक चीन से भारत में होने वाला निवेश 2019 के 3.5 बिलियन डॉलर से तनाव के बीच 2020 में $1.05 बिलियन डॉलर पर आ गया है. प्रारंभिक मंजूरी के लिए निर्धारित 45 प्रस्तावों में से ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़े हैं, जिसे नॉन-सेंसिटिव माना जाता है. वहीं सेंसिटिव माने जाने वाले डेटा और फाइनेंस से जुड़े निवेश को मंजूरी देने में थोड़ा वक्त लग सकता है.