भारत सरकार ने 'Global Hunger Index 2021' पर आपत्ति जताई है. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि जिन पद्धतियों का इस्तेमाल करके 'Global Hunger Index 2021' तैयार किया गया है, वे "अवैज्ञानिक" हैं.
महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय ने कहा कि ये हैरान करने वाली बात है कि ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 2021 में भारत को FAO अनुमान और अल्पपोषण के आधार पर इतनी कम रैंक दी गई है.
मंत्रालय ने कहा ये अनुमान जमीनी हकीकत और तथ्यों से दूर पाए गए हैं और इनकी मेथेडलॉजी में कई गंभीर समस्याएं दिख रही हैं"
बता दें कि एक दिन पहले जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत को 116 देशों में 101वें स्थान पर रखा गया था. जो पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से भी खराब रैंक है.
ये भी पढे़ं| Petrol-Diesel Price: फिर पेट्रोल-डीजल ने दिया झटका, कई शहरों में 100 के पार डीजल