National Savings Certificate: अगर आप सुरक्षित स्कीम में पैसा निवेश कर सीमित समय में अच्छा मुनाफा (Investment & Profit) कमाना चाहते हैं तो भारतीय डाक विभाग आपके लिए एक खास स्कीम लेकर आया है. डाक विभाग के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में निवेश कर आप 6.8 फीसदी का साला ब्याज पा सकते हैं जो रिकरिंग होगा. इसका मैच्योरिटी पीरियड है 5 साल. निवेशक इसमें कम से कम 100 रुपये और अधिकतम कितना भी निवेश कर सकते हैं.
अगर आप इसमें (Postal Department) 15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 6.8 फीसदी की दर से 5 साल में निवेश की गई राशि 20.85 लाख रुपये हो जाएगी, यानी 5 साल में करीब 6 लाख रुपए का फायदा.
अगर आप भी NSC में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत हर साल डेढ़ लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स में छूट भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: PNB को मिलेंगी नीरव-मेहुल की 440 करोड़ की जब्त संपत्तियां, कोर्ट का ED को आदेश