Earthquake के बाद कैरेबियाई देश हैती की बर्बादी की तस्वीरें दिल दहला देंगी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में दुनिया के कई बड़े देशों ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता व्यक्त की. भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूत टीएस तिरूमूर्ति ने भी हालातों को गंभीर बताते हुए कहा कि एक मित्र के तौर पर भारत अफगान पुरुषों,महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कहा कि समय की जरूरत है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस होगा और अफगान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश पर हमले के नहीं किया जाए.
तिरूमूर्ति ने ये भी कहा कि इस संकट से पहले भारत अफगानिस्तान के 34 प्रॉविंसेस में पुनर्निमाण
प्रोजेक्ट के काम में जुटा हुआ था, तिरूमूर्ति ने दोहराया कि भारत सभी पक्षों से अपील करता है कि इस इलाके में स्थायित्व और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाए