अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर भारत उसे मानवीय सहायता देने के लिए तैयार हो गया है. बुधवार को तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि भारत ने मॉस्को फॉर्मेट डायलॉग में अफगानिस्तान को मानवीय सहायता भेजने की बात कही है. हालांकि, मुजाहिद के इस दावे पर भारत की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. तालिबान के प्रवक्ता के मुताबिक. मॉस्को फॉर्मेट डायलॉग में भारतीय दूत ने कहा कि अफगानिस्तान एक कठिन स्थिति से गुजर रहा है. यहां के लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है और भारत मदद के लिए तैयार है.
दूसरी तरफ कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि मॉस्को फॉर्मेट बैठक में अफगानिस्तान को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने और बकाया विकास परियोजनाओं को बहाल करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. भारत की तरफ से अफगानिस्तान को कोरोना टीकों की नई खेप की आपूर्ति भी संभव है. हालांकि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के मुद्दे पर भारतीय पक्ष ने भी खुलकर अपनी बात रखी है. ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि इस्लामिक अमीरात के तालिबान प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय प्रतिनिधि जेपी सिंह से मुलाकात भी की है