कोरोना महामारी के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने गुरुवार को भारत की जमकर तारीफ की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि भारत की वैक्सीन उत्पादन क्षमता दुनिया में सबसे बेहतर है. गुतारेस का मानना है कि मौजूदा समय में भारत की कोरोना वैक्सीन उत्पादन क्षमता दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली को ग्लोबल वैक्सीनेशन अभियान में अहम भूमिका निभानी चाहिए. एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत का टीकाकरण में अहम योगदान रहेगा. भारत के पास सभी तरह के साधन हैं और दुनिया के टीकाकरण में उसकी भूमिका बेहद अहम रहेगी. उन्होंने कहा कि भारत के प्रयासों से वैश्विक टीकाकरण अभियान सफल हो सकेगा.