रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की जीडीपी में गिरावट के अपने अनुमान में सुधार किया है. फिच ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए भारत की जीडीपी में 9.4% की गिरावट आएगी, पहले फिच ने 10.5 फीसदी गिरावट का अनुमान जारी किया था. भारतीय अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में तेजी से हुए सुधार को देखते हुए फिच ने अनुमान में सुधार किया है. अपने ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक में फिच ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से आयी मंदी की वजह से कई देशों में गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हुआ है और इन देशों को अपने बहीखाते में सुधार करने और लॉन्ग टर्म के लिए योजना बनाने की जरूरत है.