Neeraj Chopra Signs First Endorsement: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने Tata AIA के साथ अपना पहला ब्रांड एंडॉर्समेंट साइन किया है. अब नीरज लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी Tata AIA के ब्रांड एम्बैसडर बन गए हैं, और अगले कुछ सालों तक कंपनी के कस्टमर लाइफ प्रोटेक्शन और हेल्थ एंड वेलनेस प्रोडक्ट में उसके प्रयासों को प्रमोट करेंगे.
ओलंपिक के जैवलिन थ्रो कॉम्पटीशन में विजेता रहे नीरज चोपड़ा ने Tata AIA के ब्रांड एम्बैसडर बनने पर कहा कि- भारत की जनता, खासकर युवाओं को लाइफ इंश्योरेंस के बारे में जानना जरूरी है. लोगों को फाइनेंशियल गोल भी सही समय पर तय करने चाहिए. साथ ही नीरज बोले कि कोरोना ने हमें रोजमर्रा के जीवन में फिजिकल और इमोशनल वेलनेस के लिए अहम आवश्यकताओं का एहसास कराया है.