अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत की सबसे बड़ी चिंता वहां अपने निवेश को लेकर है...लेकिन अब खुद तालिबान ने कहा है कि भारत अफगानिस्तान में अपने अधूरे प्रोजेक्ट पूरे कर सकता है. 'हम न्यूज' के साथ बातचीत में तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि किसी भी देश को अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल दूसरों के खिलाफ नहीं करने दिया जाएगा. भारत अफगानिस्तान में अपनी अधूरी पुनर्निर्माण और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा कर सकता है. उन्होंने कहा कि कम्पलीट नहीं हैं तो वो उसे पूरा करें क्योंकि वो अवाम के लिए है.
भारत ने अफगानिस्तान में काफी भारी-भरकम निवेश (India invests in Afghanistan) किया है. एक अनुमान के मुताबिक, भारत ने अफगानिस्तान में 3 अरब डॉलर की विकास परियोजनाओं (Development project) पर निवेश किया है.
यह भी पढ़ें: Kabul Airport: वायुसेना ने C-17 ग्लोबमास्टर से 130 भारतीय को किया एयरलिफ्ट
तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि किसी देश, किसी ग्रुप को हम अफगानिस्तान की सरजमीं का किसी देश के खिलाफ इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे. यह क्लियर है.