कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) भारत पर कहर बनकर टूटी है और अब ये बात संयुक्त राष्ट्र (United Nation )भी मान रहा है. शुक्रवार को डब्लू एच ओर के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयिसस ने शुक्रवार को कहा कि भारत की कोविड 19 की स्थिति चिंता पैदा करने वाली है, कई राज्यों में वायरस की चिंता पैदा करने वाली संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं, अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही है. उन्होंने कहा कि महामारी का दूसरा साल पहले के मुकाबले ज्यादा घातक होगा. हालांकि उन्होंने उन देशों को शुक्रिया कहा जो कि भारत को लगातार मदद पहुंचा रहे हैं. आपको बता दें कि देश भर कोरोना के मामलों में थोड़ी सी ब्रेक लगी है. लेकिन अभी भी कोरोना के आंकड़े चिंताजनक बने हुए हैं, पिछले कई दिनों से देश भर आ रहे नए केसों में थोड़ी गिरावट आए हैं और 4 लाख केसों की संख्या 3.30 लाख तक पहुंच गई है.