भारत और जापान की वायुसेना (Indian Airforce)एक साथ युद्धाभ्यास करने जा रही है. खास बात ये है कि जापान (Japan) के साथ इस युद्धाभ्यास में भारत अपना सबसे अत्याधुनिक सुखोई-30 फाइटर जेट (Sukhoi-30 Fighter Jet) भेजने जा रहा है. हालांकि ये युद्धाभ्यास पहले साल 2020 में ही होना था लेकिन कोरोना की वजह से इसे तब टाल दिया गया था. गौरतलब है कि चीन के साथ भारत का तनाव पिछले दिनों में बढ़ा है. ऐसे में यह युद्धाभ्यास भारत और जापान के लिए अहम है.
जापानी अखबार सानकेई शिमबून के मुताबिक चीन के खतरे को देखते हुए इस साल के आखिर तक यह भारतीय-जापानी अभ्यास हो सकता है. जापान की वायुसेना न केवल चीन के सुखोई-30 विमानों बल्कि रूसी सुखोई-30 विमानों का अक्सर सामना करती रहती है ऐसे में इस अभ्यास से जापानी वायुसेना सुखोई जेट के खिलाफ जंग के गुर सीख सकती है.