यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट कमीशन (UNHRC) की मीटिंग में मंगलवार को भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद और अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर जमकर लताड़ा है. भारत ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पड़ोसी मुल्क को आतंकियों की मदद करने और आतंकवाद (Terrorism) को बढ़ावा देने का जिम्मेदार ठहराया जाए.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन के प्रथम सचिव पवन कुमार बाधे (Pawan Kumar Badhe) ने कहा कि पाकिस्तान अपनी राष्ट्रीय नीति के तौर पर खतरनाक और घोषित आतकंवादियों को पेंशन देता है और अपने क्षेत्र में पनाह देता है.
बाधे ने पाकिस्तान के बयान के बाद जबाव देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों (Minorities) की स्थिति काफी दयनीय है. जबरन धर्म परिवर्तन और अपहरण की रोजाना घटना सामने आती है. साथ ही धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्राचीन स्थलों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है.