भारत ने कोरोना संकटकाल में एक बार फिर 'पड़ोसी पहले' की भावना का उदाहरण पेश किया है. भारत ने ऐलान किया है कि बुधवार से 6 पड़ोसी देशों को कोरोना वैक्सीन भेजी जाएगी. विदेश मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को सबसे पहले मालदीव को कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख डोज दी जाएगी. इसके साथ ही बांग्लादेश को कोविशील्ड की 20 लाख डोज भेजी जाएंगी. बुधवार को ही भूटान, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को भी कोविशील्ड वैक्सीन की खेप पहुंचाई जाएगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका, कंबोडिया, ब्राजील, श्रीलंका और अफगानिस्तान भी भारत से जल्द वैक्सीन मिलने की उम्मीद लगाए हुए हैं.