हर साल 8 अक्टूबर को इंडियन एयरफोर्स डे यानी भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है. भारतीय वायुसेना का गठन 8 अक्टूबर 1932 को हुआ था. इस साल भारतीय वायुसेना अपना 89 वां स्थापना दिवस मनाएगी. देश के आज़ाद होने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स कहा जाता था. आज़ादी के बाद वायुसेना के नाम से "रॉयल" शब्द को हटा दिया गया और इसे "इंडियन एयरफोर्स" कर दिया गया.
वायुसेना दिवस के मौके पर शानदार परेड और भव्य एयर शो का आयोजन किया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी गाज़ियाबाद के हिंडन बेस पर वायुसेना अपने शौर्य का प्रदर्शन करेगी. वायुसेना के एक से एक विमान और जवान हवा में हैरतअंगेज़ करतब करते दिखेंगे.
गीता से लिया गया है आदर्श वाक्य
भारतीय सेना का आदर्श वाक्य है - "नभं स्पर्शं दीप्तं" यानी Touch the sky with glory. ये गीता के 11 वें अध्याय से लिया गया है. ये वाक्य कुरुक्षेत्र में महाभारत के युद्ध के दौरान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश का एक अंश है.
इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए भारतीय वायु सेना नित नई ऊंचाइयों को छू रही है.