भारतीय मूल की अमेरिकी नीरा टंडन (Neera Tanden) को व्हाइट हाउस (White House) में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. नीरा टंडन को राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का स्टाफ सचिव (Staff secretary) नियुक्त किया गया है. अब नीरा के हाथों में राष्ट्रपति बाइडेन के सभी दस्तावेजों का नियंत्रण रहेगा.
US ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा का सीनियर नेता अब्दुल हामिद: रिपोर्ट्स
नीरा टंडन इस पद पर आसीन होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी होंगी. व्हाइट हाउस में स्टाफ सचिव सम्मानजनक ओहदा माना जाता है. इससे पहले मई माह में नीरा को जो बाइडेन का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया था. टंडन व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार के अपने पद को बरकरार रखेंगी. वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, वह व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रोनाल्ड क्लेन को रिपोर्ट करेंगी.