स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 75 हफ्तों में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) को देश के विभिन्न हिस्सों में चलाने की घोषणा के बाद रेलवे (Indian railway) ने ट्रेनों के निर्माण योजना को फास्ट ट्रैक पर डाल दिया है.
रेलवे ने 58 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को बनाने के लिए एक नया टेंडर जारी किया है. नए कोचों का निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, रायबरेली स्थित माडर्न कोच फैक्ट्री और कपूरथला स्थिति रेल कोच फैक्ट्री में किया जाएगा. अब 58 और ट्रेनों के टेंडर के साथ 2024 तक 102 वंदे भारत ट्रेनें तैयार हो जाएंगी. भारतीय रेल का लक्ष्य है कि अगले साल 23 अगस्त तक 75 वंदे भारत ट्रेनों की परिचालन शुरु कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें: Fit India Mobile App: फिट हैं देश के खेल मंत्री...देखिए एक पैर से कैसे खेला रस्सी कूद का खेल
बता दें 44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनाने का टेंडर पहले ही दिया जा चुका है. 2,211 करोड़ रुपए का यह टेंडर मेधा सर्वो ड्राइवज नाम की कंपनी को मिला था. इन 44 ट्रेनों में से प्रत्येक ट्रेन सेट में कुल 16 डिब्बे होंगे. यानी इस टेंडर के अंतर्गत सभी ट्रेनों को मिलाकर कुल 704 डिब्बे बनने हैं.