करीब 20 महीने बाद भारतीय रेलवे (Indian Railway) अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है. कोरोना महामारी (Covid-19) के दौरान उठाए गए कदमों को अब वापस लिया जा रहा है. इस बीच, रेलवे का (passenger reservation system) इस पूरे सप्ताह रोजाना 6 घंटे के लिए बंद रहेगा. रेलवे ने बताया कि 14 और 15 नवंबर की रात से 20 और 21 नवंबर की रात हर दिन साढ़े 11 बजे से लेकर सुबह साढ़े 5 बजे तक सिस्टम बंद रहेगा. इस दौरान, टिकट रिज़र्वेशन (ticket reservation), करंट बुकिंग, कैंसेलेशन, सेवाओं की जानकारी समेत कई सेवाएं बंद रहेंगी.
रेलवे के मुताबिक, सभी पुरानी सेवाओं को फिर से शुरू किए जाने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है. हाल में रेलवे ने स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराए (Special trains and special fares) के अपने पुराने फैसले को भी वापस लिया था. इसके अलावा, अब सभी ट्रेन अपने पुराने नंबर से चलेंगी. जिनका किराया भी पहले की तरह ही रहेगा.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेल यात्रियों को राहत, 1700 ट्रेनें फिर होंगी शुरु और कम होगा किराया