रेलवे ने हाल ही में ट्रेन में होने वाली आग की घटनाओं को देखते हुए सफर के तौर-तरीकों में बड़ा बदलाव किया है. अब रात के समय ट्रेन कोच में यात्री चार्जिंग प्वाइंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ट्रेनों में चार्जिंग प्वाइंट बंद रखने का फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रेल अधिकारियों की मानें तो रात में चार्ज होने वाले लैपटॉप और मोबाइल फोन के ओवरहीटिंग से आग का खतरा रहता है. क्योंकि ज्यादातर लोग चार्ज में लगा कर ही मोबाइल या लैपटॉप छोड़ देते है. इसके अलावा रेलवे ने यात्रा के दौरान धूम्रपान करने या फिर ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.