देश में बेलगाम होती कोरोना (corona) की रफ़्तार के बीच शेयर बाजार (share market) भी बेहद संभाले हुए तरीके से कारोबार कर रहा है. गुरुवार सुबह जहां सेंसेक्स (sensex) में करीब 100 अंकों की मजबूती के साथ 48,660 के आस पास ट्रेडिंग दिखी वहीं निफ्टी भी 44 अंकों की तेजी के साथ 14548 के स्तर पर नजर आया. बाजार में बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में खरीददारी देखने को मिली जबकि आटो, आईटी और रियल्टी कमजोर रहे. टॉप गेनर्स की लिस्ट में ONGC, सनफार्मा, TCS, कोटक बैंक, डॉ रेड्डीज, NTPC, भारती एयरटेल और HDFC बैंक शामिल हैं.
जबकि टॉप लूजर्स में इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचसीएल टेक और एल एंड टी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 13 पैसे की कमजोरी के साथ खुला. भारत के अलावा एशियाई बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है.