अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की कैबिनेट में भारतीय-अमेरिकियों का बोल बाला नज़र आ रहा है. अमेरिका के द वाशिंगटन पोस्ट और पोलिटिको की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पूर्व सर्जन-जनरल विवेक मूर्ति और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अरुण मजूमदार को नई कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक 43 साल के विवेक मूर्ति को कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है जबकि प्रोफेसर अरुण मजूमदार को ऊर्जा मंत्री का पद दिया जा सकता है.