छोटे पर्दे का मशहूर शो 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' (India’s Got Talent) का 9वां सीजन आने वाला है. लेकिन बड़ी खबर ये है कि इस बार शो कलर्स चैनल पर नहीं बल्कि सोनी टीवी पर आएगा. 2018 के बाद शो का ये नया और 9वां सीजन सोनी (Sony TV) एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आएगा, जिसने इसके राइट्स हासिल कर लिए हैं.
पहली बार ये मशहूर शो सोनी टीवी पर पेश किया जाएगा. सोनी की तरफ से वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी गई. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एंड डिजिटल बिजनेस के कॉन्टेंट हेड आशीष गोलवलकर ने कहा कि - 'Freemantle से अधिकार हासिल करने के बाद हम India’s Got Talent के एक और रोमांचक नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं, अब हमें अपने देश में मौजूद बेहतरीन प्रतिभाओं को प्रस्तुत करने का इंतजार है'
रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' दरअसल साइको और फ्रीमैंटल कंपनियों का कॉपीराइट फॉर्मेट है. हर देश में इसका नाम देश के नाम से ही शुरू होता है. साल 2006 में अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट (America's Got Talent) के प्रसारण के बाद से लगभग 70 देशों ने इस फॉर्मेट को अपनाया. इसके तहत जूरी का एक पैनल देश के हजारों टैलेंटेड उम्मीदवारों को चुनता है, वहीं दर्शक इनमें से अंतिम विजेता का चुनाव करते हैं. इस शो के जरिए कई लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मिलता है, जिससे उनके लिए दुनिया भर के अवसरों के रास्ते खुल जाते हैं.