भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो की एक फ्लाइट की मंगलवार को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यूएई के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो फ्लाइट में दरअसल एक यात्री को मेडिकल इमरजेंसी आ गई, जिस वजह से फ्लाइट को कराची में लैंड कराना पड़ा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और यात्री को बचाया नहीं जा सका. इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि उड़ान के दौरान यात्री की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद पायलट ने इंडिगो फ्लाइट 6E 1412 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई लेकिन लैंडिंग के बाद मेडिकल टीम ने यात्री को मृत घोषित कर दिया. इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि हमें दुख है कि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भी इस पैसेंजर को बचाया नहीं जा सका.