Indo-US joint military training: भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और बढ़ाने के लिए अलास्का (Alaska) में 15 दिन का सैन्य अभ्यास कर रहे हैं. यहां पर अमेरिकी सेना की अलास्का की टुकड़ी भारतीय सेना को होस्ट कर रही है. भारतीय और अमेरिकी सैन्य दल ने अलास्का के एल्मेंडोर्फ रिचर्डसन संयुक्त बेस में कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल (Kabaddi, Football and Volleyball) के मैत्रीपूर्ण मैचों में भाग लिया.
"युद्ध अभ्यास' नाम की यह एक्सरसाइज 15 से 29 अक्टूबर तक जॉइंट बेस एलमेनडॉर्फ रिचार्डसन में चलेगी. दोनों देशों के बीच यह 17वीं एक्सरसाइज है. इस अभ्यास का पिछला संस्करण फरवरी में बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें: Biden Administration: अमेरिका के दरवाजे खुले, कोरोना की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को मिलेगी एंट्री
बता दें इस अभ्यास में अमेरिकी सेना की 40वीं कैवेलरी रेजिमेंट के फर्स्ट स्क्वाड्रन के कुल 300 सैनिक तथा भारतीय सेना के 7 मद्रास इन्फेंट्री बटालियन ग्रुप के 350 सैनिक भाग ले रहे हैं. संयुक्त प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त राष्ट्र के प्रावधानों के तहत, उग्रवाद रोधी और आतंक रोधी वातावरण में काम करना सिखाया जाएगा.