इंडोनेशिया (Indonesia) कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) के मामले में एशिया का नया हॉट-स्पॉट बनता जा रहा है. यहां 24 घंटों में पहली बार संक्रमण के 54,517 नए मामले आए हैं जबकि महामारी से 991 लोगों की मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार, इंडोनेशिया में अभी तक 26 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 69,000 से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. हालांकि.
यहां कोरोना के मामलों में ये इजाफा आंशिक लॉकडाउन लागू होने के बावजूद हो रहा है. इंडोनेशिया में कोरोना के चलते धार्मिक स्थल, मॉल, पार्क तथा रेस्तरां सब बंद कर दिए गए हैं.
वहीं, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि डेल्टा वेरिएंट अब जावा की घनी की आबादी से निकलकर दूसरे इलाकों में बहुत तेजी से फैल रहा है.