कोरोना वायरस से बेहाल हो चुके इंदौर(Indore) शहर में अस्पतालों की हालत खस्ता हो चुकी है. अस्पतालों में बेड नहीं है और 80 फीसदी से ज्यादा आईसीयू भी भर चुके हैं. ऐसे में इंदौर से 2 झकझोर देने वाली वीडियो(Viral Video) सामने आई हैं जिसमें इलाज की कमी के चलते अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में ही 2 लोगों की मौत हो गई. वीडियो में परिजन रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं लेकिन कोई मदद करने वाला नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों मरीजों को लेकर उनके परिजन शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे. बेड न मिलने के कारण मरीज एंबुलेंस में ही थे. परिजन इलाज के लिए मदद मांगते रहे लेकिन कोई नहीं आया इस जद्दोजहद में मरीजों ने परिजनों के सामने ही दम तोड़ दिया.