पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG और PNG के दामों में भी जोरदार इजाफा हुआ है. दिल्ली में सीएनजी प्रति किलो 2.28 रुपये महंगी हुई है. इससे राजधानी में सीएनजी के दाम 47.48 रु प्रति किलो हो गए हैं. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम में 2.55 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. लिहाजा, अब सीएनजी 53.45 रु प्रति किलो हो गई है.
इसके अलावा, घरों में सप्लाई होने वाली पीएनजी भी 2.10 रुपये प्रति यूनिट महंगी हुई है. लिहाजा, अब इसकी कीमत 30.91 रुपए से बढ़कर 33.01 रुपए हो गई है. तो वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसके दाम 2 रुपये बढ़े हैं.
दरअसल, बीते दिनों ही केंद्र सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों में 62 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी. लिहाजा, कंपनियों ने CNG और PNG के दामों में इजाफा किया.
ये भी देखें: LPG Gas Cylinder के दाम स्थिर, कमर्शियल सिलेंडर 43.5 रुपये महंगा