तेल, गैस सिलेंडर और अब प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब ढीली कर दी है. दिल्ली के थोक बाजार में प्याज के भाव 50 रुपये किलो हो गए हैं जबकि खुदरा कीमत 65 से 75 रुपये किलो तक पहुंच गई है. एक अनुमान के मुताबिक, पिछले डेढ़ महीने में प्याज की कीमत दोगुनी हो गई है. महाराष्ट्र के नासिक स्थिति लासलगांव मंडी में प्याज का औसत थोक भाव पिछले 2 दिनों में 970 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 4200-4500 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया हैं. कारोबारियों का कहना है कि महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश और ओले पड़ने से प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ है. इसके चलते थोक मंडियों में इसकी आवक कम हो गई. हालांकि सरकार की ओर से मार्च महीने में प्याज की कीमत कम होने की उम्मीद की जा रही है. जबकि कई जानकार सरकारी अनुमान से इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं. उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक भी दिल्ली में 20 दिनों में प्याज के दाम 10 से 15 रुपए बढ़े हैं.