पहले से ही महंगाई से परेशान देशवासियों के एक और बुरी खबर है. पेट्रोलियम कंपनियों ने मंगलवार से घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया है. इस वजह से जिस सिलेंडर की कीमत अब तक 838.50 रुपये थी उसके लिए आपको 863.50 रुपये चुकाने होंगे.
बता दें कि साल 2021 के शुरूआत से लेकर अब तक रसोई गैस की कीमतों में यह छठी बार बढ़ोतरी की है. मई 2020 से लेकर आज तक साढे़ 15 महीने के अंदर 306 रुपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ गए हैं.
इसके अलावा केन्द्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को भी घोषित तौर पर बंद कर दिया है. अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन मई 2020 के बाद से अब तक एक रुपए की भी सब्सिडी नहीं दी जा रही है.