देश में बढ़ती बेताहाशा मंहगाई से आम जनता बेहाल है. गुरुवार को एक बार फिर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है. फरवरी में ये तीसरी बार है जब सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. इससे पहले सरकार ने 4 फरवरी को 25 रुपये और उसके बाद 15 फरवरी को सिलेंडर के दाम में 50 रुपये बढ़ाए थे. बता दें कि एलपीजी की कीमत, बाकी गैस और पेट्रोलियम प्रोडक्ट की तरह ही सरकारी तेल कंपनियां तय करती हैं. गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे इंटरनेशनल ईंधन की दरों में बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का कमजोर होना बड़ी वजह बताया जा रहा है.