त्योहारी मौसम में पहले ही महंगाई (Inflation) से जूझ रही देश की जनता पर फिर से घरेलू गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के बढ़ते दाम की मार पड़ सकती है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, 1 नवंबर को इसकी कीमतों में करीब 100 रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है. मतलब इस बार दिवाली और महंगी होने वाली है.
ख़बर की माने तो, गैस कंपनियों को लागत (Cost) के मुकाबले कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला घाटा 100 रुपये तक पहुंच गया है. लिहाजा, कंपनियां इसकी रिकवरी जनता से करने की तैयारी में है.
दरअसल कीमतों में ये बढ़ोतरी बहुत हद तक सरकार के रुख पर निर्भर करेगी. क्योंकि इन कंपनियों को फिलहाल कोई सब्सिडी (Subsidy) नहीं मिल रही है.
बता दें कि जुलाई से अब तक घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 90 रुपये तक बढ़ चुके हैं. दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का मिल रहा है तो वहीं, कोलकाता में ये 926 रुपये तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Alibaba ने गंवाए 25.52 लाख करोड़ रुपये! Jack Ma को चीन की आलोचना करना पड़ा भारी