New Rules From 1st July 2021: 1 जुलाई से कई नियमों में ऐसे बदलाव हुए हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इसलिए इनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, वर्ना आपका बजट बिगड़ सकता है. क्या हैं ये नए बदलाव, आइए जानते हैं.
बिना सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर (Gas cylinder) 25 रुपए महंगा हुआ.
एक महीने में ATM और Cash Withdrawal दोनों मिलाकर 4 बार ही पैसे निकाल सकेंगे. 4 बार से ज्यादा पैसा निकालने पर 15 रुपए + GST चार्ज लगेगा.
SBI अब एक साल में सिर्फ 10 चेक ही फ्री देगा. इसके बाद खाताधारकों को 10 चेक लेने पर 40 रुपये + GST चार्ज देना होगा.
इनकम टैक्स रिटर्न न भरने वालों का ज्यादा TDS कटेगा. ये नियम उनपर लागू होगा जिनका TDS सालाना ₹50,000 से ज्यादा.
छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में हो सकती है कटौती (Small Savings Interest Rate). PPF, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स या फिर सुकन्या समृद्धि की ब्याज दर में कटौती संभव.
अमूल दूध की कीमतों में 1 जुलाई से दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी. अब अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा.
इसके अलावा लाइसेंस को लेकर भी एक अहम बदलाव हो रहा है.
लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब RTO जाने की जरूरत नहीं. ऑनलाइन ही आवेदन और लर्निंग लाइसेंस टेस्ट दोनों होंगे.