Inflation Rate 2021: नवंबर महीने में आम आदमी पर महंगाई के कई बम फूटे. आइए आपको बताते हैं कि महंगाई वाले नवंबर ने आम आदमी पर क्या-क्या सितम ढाए.
1. मोबाइल टैरिफ में इजाफा
नवंबर में Airtel और Vodafone Idea ने अपने प्लान्स महंगे कर दिए.
अब आपको 20 से 25% ज्यादा खर्च करने होंगे.
2. सब्जियों की कीमतों में इजाफा
नवंबर में सब्जियों की कीमतें आसमान पर पहुंच गईं.
कई शहरों में टमाटर की कीमतें 150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गईं.
चेन्नई और हैदराबाद में टमाटर सबसे ज्यादा 'लाल' हुआ.
3. गैसे सिलेंडर की कीमतों में इजाफा
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 268 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी.
दिल्ली में 1 कॉमर्शियल सिलेंडर 2000.50 रुपये का हुआ.
इससे रेस्टोरेंट और बाहर से खाना मंगवाना महंगा हुआ.
4. तेल और आटा भी हुआ महंगा
सरसों के तेल की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला.
सरसों के तेल का कनस्तर 1200 रुपये में आता था, अब इसकी औसत कीमत 2800-3000 रुपये पर पहुंच गई है.
आटे का भाव दोगुनी रफ्तार से ऊपर चढ़ा.
5. चावल की कीमतों में भी इजाफा
बासमती चावल की कीमतों में भी 10 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ.
जो बासमती पहले 85 रुपये प्रति किलो था वो अब 95 रुपये प्रति किलो हुआ.
ये भी पढ़ें| भारत सरकार के फैसले से Crypto Market हो गया 'क्रैश', Bitcoin में 17% की गिरावट दर्ज