काबुल एयरपोर्ट (Kabul airport) से शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें तालिबान (taliban) के खौफ से बचाने की कोशिश में एक नन्ही जान को लोग कंटीली तार के ऊपर से जवानों के हाथ में सौंपते दिखे. मां से बिछड़े इस मासूम का वी़डियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. अब खबर है कि इस अफगान बच्चे को अपने पेरेंट्स से मिला दिया गया है.
यूनाइटेड स्टेट्स मरीन कॉर्प्स के अधिकारियों के मुताबिक, बच्चा अपने पिता के साथ है और एयरपोर्ट पर सुरक्षित है. इससे पहले तुर्की सैन्य अधिकारियों को भी इस मासूम की देखभाल करते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं....जिनमें एक महिला अधिकारी समेत दूसरे तुर्की सेना बच्चे की मरहम पट्टी और देखभाल करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Viral video: काबुल एयरपोर्ट पर हजारों लोग जमा, भीड़ पर की गई अंधाधुंध फायरिंग