21 जून को हर कोई योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में मना रहा है. ऐसे में तमाम सेलेब्स भी इस खास दिन को मना रहे हैं.ऐसे में अब सारा अली खान (Sara Ali Khan) से लेकर माधुरी दीक्षित तक ने आज योग करते हुए की फोटो शेयर करके सभी को इसको करने के लिए प्रोत्साहित किया है
योग करते हुए फोटो शेयर कर सारा अली खान ने लिखा कि, 'योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक की यात्रा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'
वीडियो शेयर करते हुए माधुरी (Madhuri Dixit) ने लिखा कि, 'आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाते हुए योग में मेरे साथ शामिल हों ,यह आपके पैरों और शरीर के निचले हिस्से की मांसपेशियों को मजबूत करने और आपके न्यूरोमस्कुलर समन्वय में सुधार करने के लिए एक बेहतरीन मुद्रा है..'
शिल्पा (Shilpa Shetty) ने लिखा, 'विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं,सांस… यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जो शरीर करता है, विश्व योग दिवस पर, आइए भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करके शुरुआत करें.'
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने लिखा है कि, 'मेरे व्यक्तिगत जीवन में योग ने न केवल शारीरिक रूप से मुझे संतुलित रखा है,बल्कि मुझे हर स्थिति से जूझने का मानसिक बल भी दिया है..'