सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day Of Yoga) को भारतीय सीमा से बाहर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. विश्व के अधिकतर हिस्सों में योग दिवस की चमक देखने को मिली. इस दौरान कतर (Qatar) में एक अनोखा वाक्या देखने को मिला. जहां के 6 शहरों में एक ही समय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. यह पहला मौका है जब यहां अलग-अलग स्थानों पर एक साथ इस तरह का आयोजन किया गया. इसमें एशियन टाउन (Asian Town), मेसाईद (Mesaieed), अल वकराह (Al Wakrah), अल खोर (Al Khor), दुखन (Dukhan) और दोहा (Doha) ये 6 शहर शामिल हैं.
इसके अलावा, श्रीलंकाई पीएम महिंद्रा राजपक्षे (Sri Lankan Prime Minister, Mahinda Rajapaksa) भी इस अवसर पर योग मुद्रा में दिखाई दिए. जिन्होंने देशवासियों से इंटरनेशनल योगा डे मनाने की खास अपील भी की. वहीं, नेपाल स्थित भारतीय दूतावास (Embassy of India) की ओर से भी वर्चुअली योग सेशन का आयोजन किया गया.