आरपी संजीव गोयनका समूह (RPSG) ने लखनऊ की फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchise) के लिए 7,090 करोड़ की सबसे अधिक बोली लगाई. वहीं सिंगापुर की निजी इक्विटी फर्म Irelia Co. Pte Ltd, जिसकी पैरेंट कंपनी CVC कैपिटल पार्टनर्स है, वो 5,625 करोड़ की बोली के साथ दूसरी सफल बिडर रही. CVC कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी (Ahmedabad Franchise) को खरीदा है.
नई आईपीएल टीम लखनऊ की सफल बोली लगाने के बाद संजीव गोयनका ने कहा कि यह एक शानदार निवेश है, जिसका वैल्यूएशन आगे आने वाले समय में काफी बढ़ेगा.
T20 World Cup: अपने देश के झंडे के साथ उतरी अफगानिस्तान टीम ने गाया राष्ट्रगान, खिलाड़ी हुए भावुक
RPSG समूह के अध्यक्ष ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि 5 वर्षों में इसकी कीमत 10,000 करोड़ रुपये होगी. 7000 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन 10,000 करोड़ रुपये तक जाना है. इसलिए, अगर मैं शुरु में 7 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रहा हूं और 5 साल में इसकी कीमत 10,000 करोड़ रुपये हो जाती है, तो यह बहुत अच्छा निवेश है.
बता दें कि संजीव गोयनका कोलकाता-आधारित व्यवसायी हैं जो इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक थे. अब उन्होंने 4 साल बाद एक बार फिर IPL के मंच पर वापसी की है.