रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) इस साल के अंत में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. जैसा कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म की रिलीज की तारीख को एक फोटो के साथ शेयर किया, जिसमें फिल्म के निर्देशक को उनके सिनेमाई ब्रह्मांड के तीनों पुलिस वालों के साथ दिखाया गया है- 'सूर्यवंशी' अक्षय, 'सिंघम' अजय देवगन और 'सिम्बा' रणवीर सिंह,
वहीं, अब इस फोटो पर IPS अधिकारी आरके विज ने एक बड़ी गलती निकाली है, जिसके बाद अक्षय कुमार ने भी आईपीएस की बात का जवाब दिया.वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरके विज ने जब से तस्वीर देखी , तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एस पी साहब खड़े, ऐसे नही होता है जनाब.'
इसके बाद अक्षय कुमार ने स्पष्ट किया कि यह केवल पर्दे के पीछे की एक फोटो थी और वे फिल्म की शूटिंग के दौरान नियमों और प्रोटोकॉल का पालन करने के बारे में पूरा ध्यान रखते हैं. एक्टर ने आगे लिखा, 'हमारे महान पुलिस बलों के लिए हमेशा के लिए सादर. आशा है कि जब आप इसे देखेंगे तो आपको फिल्म पसंद आएगी. '
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor की हाउस पार्टी में पहुंचे करण जौहर, करिश्मा , अमृता अरोड़ा और मनीष मल्होत्रा