20 जनवरी को व्हाइट हाउस से बाहर होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ ईरान ने एक और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. ट्रंप समेत 48 अमेरिकी अधिकारियों को ईरान ने अपने टॉप जनरल सुलेमानी की हत्या और आतंकवाद का दोषी करार देते हुए उनके खिलाफ वारंट भी जारी किया है. 3 जनवरी 2020 को अमेरिका ने बगदाद में जनरल सुलेमानी की ड्रोन हमले में हत्या कर दी थी. ईरान ने फिर दोहराया है कि वो ट्रंप समेत इन सारे अमेरिकी अफसरों को नहीं छोड़ेगा और अपने जनरल की मौत का बदला लेगा. इससे पहले जून में भी ईरान ने इन सबके खिलाफ वारंट जारी किया था.