नए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने संदेश दिया है. रूहानी ने बाइडेन से कहा है कि वो अपने 2015 के ईरान परमाणु समझौते पर लौटें और ईरान पर ट्रंप द्वारा गलत तरीक से लगाए गए प्रतिबंध हटाएं. कैबिनेट की एक अहम बैठक में राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि नए अमेरिकी राष्ट्रपति को अंतरराष्ट्रीय समझौतों का सम्मान करना होगा. रूहानी बोले कि अगर अमेरिका ऐसा करता है तो ईरान भी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएगा. उन्होंने ईरान पर प्रतिबंध लगाने की अमेरिकी नीतियों को आर्थिक आतंकवाद करार दिया और कहा कि ईरान को बर्बाद करने की ट्रंप की कोशिशें बेकार साबित हुई हैं.