IRCTC के निवेशक जश्न मना रहे हैं. दरअसल, कंपनी के शेयर में तगड़ी उछाल देखी जा रही है. मंगलवार यानी 19 अक्टूबर को IRCTC के शेयर्स की कीमत 6,375.45 रुपये पर पहुंच गई है. जाहिर है IRCTC ने सिर्फ दो साल मेंअपने निवेशकों को 19 गुना रिटर्न दिया है. खास बात ये है कि साल 2019 में जब आईआरसीटीसी का आईपीओ आया था तो इश्यू प्राइस 315-320 रुपये प्रति शेयर था.
ये भी पढें: SBI को झटका! RBI ने ठोका 1 करोड़ का भारी जुर्माना, जानें वजह
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी का शेयर मंगलवार को 6212 रुपये पर खुला. शुरुआती कारोबार में ही इसमें 8 फीसदी का उछाल आया और शेयर की कीमत 52 सप्ताह के उच्च स्तर 6,375.45 पर पहुंच गई. आपको बता दें कि IRCTC का 638 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 सितंबर 2019 को आया था और 3 अक्टूबर 2019 को बंद हुआ था. पिछले 6 महीने में आईआरसीटीसी का शेयर 293 फीसदी चढ़ चुका है. 6 महीने पहले यह 1,612 रुपये पर था.