IRCTC Shares falls 32% from Record High: बुधवार का दिन IRCTC के शेयरों में निवेश करने वालों के लिए जबरदस्त झटका लेकर आया. मंगलवार को ऊंचाई का नया स्तर छूने के बाद बुधवार को इसके शेयर्स एकाएक धड़ाम गिरे. IRCTC के शेयर्स में 32% की भारी गिरावट देखी गई, जिसने निवेशकों को डरा दिया है.
दरअसल, कोरोना के मामलों में गिरावट और देश के पूरी तरह ऑनलॉक की तरफ बढ़ने के साथ ही पिछले 4 महीनों में IRCTC के शेयर्स में 218% की तेजी देखने को मिली. जिससे निवेशक काफी उत्साहित थे. लेकिन हफ्ते का तीसरा कारोबारी दिन IRCTC के लिए काफी बुरा रहा.
हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स इस गिरावट को टेक्निकल करेक्शन कह रहे हैं. लंबी अवधि के निवेशकों को एक्सपर्ट्स की सलाह है कि घबराएं नहीं और लंबे नजरिए के साथ इस शेयर में बने रहें.
ये भी पढ़ें| UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू हुआ खत्म, रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी वालों को राहत