इरफान खान होते तो 7 जनवरी को अपना 54वां जन्मदिन मनाते, लेकिन साल 2020 ने कई फिल्मी हस्तियों के साथ ही उन्हें भी हमसे छीन लिया. शूरु-शुरू में इरफान को धारावाहिकों और फिल्मों में बेहद मामूली से रोल मिले. लेकिन फिल्म 'एक डाक्टर की मौत' के जरिये उन्होंने दर्शकों को उनके बारे में सोचने पर मजबूर किया और इसकी चर्चा की बदौलत उन्हें अंग्रेजी फिल्म 'द वारियर' मिली. इरफान के किस-किस किरदार की चर्चा की जाए. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उन्होंने एक से बढ़ कर एक और बेमिसाल अभिनय के नमूने पेश किये. लेकिन 29 अप्रैल 2020 को महज 53 साल की उम्र में इरफान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.