बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान का 7 जनवरी को जन्मदिन है. इरफान के जन्मदिन के खास मौके पर उनके बड़े बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आपने कभी भी विवाह और जन्मदिन समारोह से जुड़ाव महसूस नहीं किया. शायद, इसीलिए मैं किसी के जन्मदिन को याद नहीं करता क्योंकि आपने कभी मेरा जन्मदिन याद नहीं किया और न ही कभी मुझे आपका याद करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर, मम्मा को हम दोनों को याद दिलाना पड़ता था. लेकिन इस बार अगर मैंने कोशिश की तो भी मैं आपको भूल नहीं सकता. आज आपका जन्मदिन है.'