दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल अपने पिता को काफी मिस करते हैं. बाबिल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. इस बार बाबिल ने सोशल मीडिया पर इरफान खान का एक पुराना मैसेज शेयर किया है. ये वो मैसेज है जो पिछले साल मार्च में इरफान की तरफ से बाबिल को भेजे गए थे. उन मैसेजेस में लिखा है- 'तुम फोन ले आना साथ में, मैं देख लूंगा.' दूसरा मैसेज है- 'बाबिल जब फ्री हो जाओ मुझे फोन करना.' वहीं तीसरा मैसेज है- 'बाबिल तुरंत कॉल करो, बहुत अर्जेंट है.' बाबिल को ये मैसेज तब मिले जब वो अपने वाट्सऐप से कुछ डिलीट कर रहे थे. मैसेज देख कर बाबिल भावुक हो गए. उन्होंने कहा, 'मेरी नजर इस पर पड़ी. पता नहीं क्यों पर मैं इस चैट जवाब देने वाला था.'