हममें से बहुत से लोगों को ये लगता है कि केराटिन ट्रीटमेंट बालों को स्ट्रेट करने के लिए ही होता है, लेकिन ये 100% सही नहीं होता है. केराटिन ट्रीटमेंट बालों को पोषण देने के लिए होता है. ये एक किस्म का प्रोटीन होता है, जिससे हमारे बाल बनते हैं. लेकिन समय, प्रदूषण, स्ट्रेस वगैरह की वजह से ये केराटिन बालों से उड़ जाता है और बाल टूटे, बेजान और रूखे लगने लगते हैं. इस ट्रीटमेंट का मुख्य उद्देश्य है बालों के अंदर तक इसी केराटिन को पहुंचाना. इससे बाल मजबूत होते हैं और उनमें चमक वापस लौटती है. इस प्रोसेस में सबसे पहले आपके बालों में शैम्पू किया जाता है. इसके बाद केराटिन आपके बालों में अच्छे से लगाया जाएगा. फिर बालों को हीट दी जाती है ताकि जो केमिकल बालों में लगाए गए हैं वो अच्छी तरह से अंदर तक पहुंच पाएं. इसके बाद बालों को फिर से धोया जाता है जिससे एक्स्ट्रा केमिकल निकल जाए. फिर इन्हें सुखाया जाता है और आखिर में स्ट्रेटनर की मदद से स्ट्रेट किया जाता है. इस ट्रीटमेंट के बाद लगभग छह महीने तक आपके बाल स्ट्रेट रह सकते हैं.