तालिबान अफगानिस्तान (Taliban Afghanistan War) पर कब्जा करने के बाद महिला अधिकारों को बात तो कर रहा है. लेकिन उसके लड़ाके इस वादे का मजाक उड़ा रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में महिला पत्रकार तालिबानी लड़ाकों से पूछ रही हैं कि क्या उनके राज में अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों (women's right) का सम्मान किया जाएगा.
Pakistan: लाहौर किले में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ी गई, भारत ने की कड़ी निंदा
इसपर लड़ाके जवाब देते हैं कि इस्लामिक कानून यानी शरिया(Sharia Law) के मुताबिक, महिलाओं को सारे अधिकार मिलेंगे. फिर रिपोर्टर पूछती है कि, क्या अफगानी नागरिकों को किसी महिला को वोट देकर सत्ता में लाने का अधिकार होगा. इसपर वहां बात कर रहे तालिबानी ठहाके लगाने लगते हैं. और ये कहते हुए कैमरा बंद करने को कहते हैं कि इस सवाल पर हमें हंसी रही है. वैसे इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है ये वीडियो कब और कहां का है?