हममें से अधिकतर लोग ऐसे हैं जिनकी शुरुआत गर्मागर्म चाय की चुस्की के साथ होती है. चाय का स्वाद और खुशबू ना सिर्फ शरीर में ताज़गी भर देता है बल्कि इससे सिरदर्द और नींद आना और मूड खराब जैसी परेशानी भी दूर हो जाती हैं, लेकिन क्या होगा अगर हम आपसे कहें कि फ्रेशनेस का अहसास कराने वाली आपकी चाय की पत्तियों में मिलावट हो सकती है? जी हां, चौंकिये नहीं, फूड सेफ्टी एट स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आपकी चाय की पत्तियों में मिलावट का पता लगाने के लिए एक वीडियो जारी किया है. ताकि आप ये सुनिश्चित कर सकें कि आप सही चाय पी रहे हैं ना कि मिलावट वाली
FSSAI की ओर से जारी इस वीडियो में बताये स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करने से आपको घर पर चाय की पत्तियों में मिलावट का पता लगाने में मदद मिलेगी
यह भी देखें: Viral Kitchen Hack: कहीं नकली काली मिर्च का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं आप? FSSAI के इस ट्रिक से करें पता
ऐसे करें चाय पत्ती में मिलावट की पहचान
- एक फिल्टर पेपर लें
- चायपत्ती को फिल्टर पेपर पर फैलाएं
- फिल्टर पेपर को नल के पानी के नीचे धोएं
- अब फिल्टर पेपर पर लगे धब्बों को रोशनी के नीचे रखकर देखें
- शुद्ध चायपत्ती फिल्टर पेपर पर कोई दाग नहीं छोड़ेगी
- दूसरी ओर मिलावट वाली चाय की पत्ती पेपर पर काले और भूरे रंग के धब्बे छोड़ देगी
- इस आसान हैक को आप भी ट्राई करें और ये सुनिश्चित कीजिए कि आप हमेशा एक अच्छी क्वालिटी वाली चाय की चुस्की लें!
और भी देखें: Viral Kitchen Hack: ज्यादा तेल होने से बिगड़ गया है सब्जी का स्वाद तो बेहद काम आएगा ये वायरल नुस्खा