बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के भाई और एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने अपनी आगामी फिल्म 'पिप्पा' का पोस्टर बुधवार को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ईशान के पोस्ट करते ही उनका ये फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पोस्टर शेयर करते हुए ईशान ने बताया कि आने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.
पोस्टर में ईशान एक टैंक पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में क्लीन शेव्ड ईशान आर्मी वर्दी पहने ,अपने हाथ में राइफल पकड़े हुए दिख रहे है. फिल्म में ईशान को ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता के रूप में दिखाया जाएगा.
ईशान के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए भाई शाहिद ने लिखा, 'ओहू बहुत अच्छा लग रहा है.' कैटरीना कैफ, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया , तब्बू और जोया अख्तर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने कमेंट कर ईशान की तारीफ की.
ये भई पढ़ें :जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर को मिला UAE का Golden Visa