Kabul Airport Blast: काबुल एयरपोर्ट को बेगुनाहों के खून से रंग देने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत’ (ISIS-K) ने न सिर्फ कथित हमलावर की तस्वीर जारी की है बल्कि ये भी बताया है कि उसने पूरे वारदात को कैसे अंजाम दिया? हालांकि उसके दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है.
कथित तौर पर ISIS-K ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने अमेरिकी सैनिकों और उसके अफगान सहयोगियों को निशाना बनाया है. बयान के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई है. तस्वीर में कथित हमलावर को काले IS झंडे के सामने विस्फोटक बेल्ट के साथ खड़ा देखा जा सकता है, जिसके चेहरे पर एक काला कपड़ा बंधा है.
बताया जा रहा है कि हमलावर अफगानिस्तान के ही लोगूर प्रांत का रहने वाला था. अब जान लेते हैं बकौल ISIS-K इस नरसंहार को उसने कैसे अंजाम दिया.
उसका हमलावर तालिबान सुरक्षा चौकियों को पार करने में कामयाब रहा
विस्फोटकों के साथ उस जगह पहुंचा जहां अमेरिकी सैनिकों की भीड़ थी
धमाके के वक्त अमेरिकी सैनिक अपने सहयोगियों के कागज जांच रहे थे
टारगेट से महज पांच मीटर की दूरी पर हमलावर ने खुद को उड़ा लिया
सोशल मीडिया पर कई इंटरनेशनल पत्रकारों ने इस्लामिक स्टेट के इस हमालवर की तस्वीर पोस्ट की है. चौंकाने वाली बात ये है कि आईएसकेपी ने कहा है कि यह जानलेवा हमला कराने में अफगानिस्तान के स्थानीय लोगों ने भी उसकी मदद की है.