तीन हफ्तों की शांति के बाद एक बार फिर इजरायल (Israel) ने गाजा पट्टी (Gaza) पर हमला कर दिया है. इजरायली सेना ने कहा कि ये हमला फिलिस्तीनी (Palestine) इलाके की तरफ से आग लगाने वाले गुब्बारों के जवाब में था. इसका इस्तेमाल गाजा इलाके में शरण लिए आतंकियों (Terrorist) ने किया था. इस हमले के बारे में इजरायल ने कहा है कि उसने ये हमला तब किया है, जबकि हमास (Hamas) की तरफ इजरायल की तरफ आग के गोले दागे गए हैं. इजरायली फौज का कहना है कि वह सभी तरह के हालात का सामना करने के लिए तैयार है. गाजा की तरफ से जिस तरह से उकसाने वाली कार्रवाई हुई उसका जवाब दिया जाएगा.
आपको बता दें कि 11 दिन तक चला हमास और इजराइल के बीच का युद्ध, एक दशक के भीतर चौथा युद्ध था. जिसका अंत 21 मई, 2021 के दिन एक सीजफायर समझौते के रूप में हुआ था. 11 दिनों के युद्ध में 260 फिलिस्तीनी और 13 इजरायल के लोग मारे गए थे.